शनिवार, 16 अप्रैल 2011

सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नहीं पहुँचा // sauda hamara kabhi bazaar tak nahi pahuchaa

सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नहीं पहुँचा
इश्क था कि कभी इज़हार तक नहीं पहुँचा

यूं तो गुफ्तगूं बहुत हुयी उनसे फिर भी
सिलसिला कभी ये प्यार तक नहीं पहुँचा

जाने कैसे हो गया वाकिफ तमाम शहर
दास्ताँ-ए-इश्क यूं तो कभी अखबार तक नहीं पहुँचा

शर्तें एक दूसरे की मंज़ूर थीं यूं तो  
पर मसौदा हमारा कभी करार तक नहीं पहुँचा

गहराई दोस्ती कि मैं नापता भी कैसे
रिश्ता हमारा कभी तकरार तक नहीं पहुँचा

अना मेरी मुझे इजाज़त नहीं देती
फक़त इसलिए 'अमित' कभी दरबार तक नहीं पहुँचा

****** ****** ******* ******* ******* *******

sauda hamara kabhi bazaar tak nahi pahuchaa
ishq tha jo kabhi izhaar taq nahi pahuchaa

yoon to guftagoon bahut huyi unse fir bhi
silsila kabhi ye pyaar taq nahi pahuchaa

jaane kaise ho gaya waakif tamaam shahar
daastaan-e-ishq yoon to kabhi akhbaar taq nahi pahuchaa

sharte ek doosare ki manzoor thi yoon to
par masauda hamaara kabhi karaar tak nahi pahucha

gahraayi dosti ki main naapta bhi kaise
rishta hamara kabhi taqraar taq nahi pahunchaa

anaa meri mujhe izaazat nahi deti
faqat isliye 'amit' darbaar taq nahi pahuchaa

****** ****** ******* ******* ******* *******

* अना anaa                 = Ego आत्म सम्मान
* मसौदा masauda        = draft, deed
* करार karaar              = agreement

9 टिप्‍पणियां:

  1. Amit Ji , ye aapki behtreen gazlo me se behtreen gazal hai. Har ek sher apne aap me pura Vazood samete hai .. Apne aap me pura hai..
    Yahan apki jajbato par Shabdo ki pakad lajwab hai ...
    Dil ke dard ko aap Jo apne alfaso ka jama pehnate hain .... Kabile tarif hai.

    जवाब देंहटाएं
  2. amit aapne apni is gazal se laajawaab kar diya hai par tab bhi jo kuchh ban pada wo likh de rahin hoon....................

    जो तुममें-मुझमें हैं उसका इज़हार रहने दो

    महफ़िल में बस अपनी नज़रें चार रहने दो





    तेरे से बावस्ता है मेरी खुशी तुम वो रहने दो

    गम हो तुम्हें अगर तो मुझे अश्कबार रहने दो





    हम-तुम मिल के बाटेंगे सब ,वो करार रहने दो

    दर्द सब मैं रख लूं मुझपे खुशियाँ उधार रहने दो







    जो एक रात में उतर जाए ऐसा खुमार रहने दो

    तेरे ख्याल से जो आ जाता है वो निखार रहने दो







    जहां बिक जाए मोहब्बत ऐसा बाज़ार रहने दो

    किसी मोल पे भी जो न बिके ऐसा प्यार रहने दो

    जवाब देंहटाएं
  3. अमित भाई, क्या खूब लिखा आपने, सीधे दिल में उतर गया...

    आपकी इतनी खूबसूरत गज़ल और उसपर निधि जी की भावपूर्ण रचना, कुछ लिखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हूँ... चलिए आज सिर्फ इतना ही...
    बहुत हो चुका अब किस्सा, ये नहीं पहुंचा, वो नहीं पहुंचा,
    चलो अब देख लें, जो दिल को छू गया था वो कहाँ तक पहुंचा...

    जवाब देंहटाएं
  4. जाने कैसे वाकिफ़ हो गया तमाम शहर,,
    दास्ताने-इश्क वैसे "अखबार" तक
    नही पहुंचा,,
    शर्तें एक दूसरे की मंज़ूर थी यूँ तो,,
    पर मसौदा हमारा कभी "करार" तक
    नही पहुंचा,,

    -राजीव जैैन

    जवाब देंहटाएं
  5. Quote-1
    बिन मौसम बरस पड़ी मुझ पर वो बारिश की तरह,
    हम भी इक कश्ती की तरह उसमें बहते रह गयें!!
    Quote-2
    मेरे सामने आते ही वो चुप हो जाया करती है,
    उसकी असरार मोहब्बत भी काफी शोर करती है!!
    Quote-3
    उगते सूरज सी रखती है नाराज़गी वो पगली,
    ढलते शाम सी वो हर बार मान जाया करती है !!
    Quote-4
    अरे ओ जालीम हमें देर क्या हुई तेरे पास आनें में,
    तूने मोहब्बत गिरवी रख दी किसी के आशियानें में !!
    Quote-5
    उनके हाथों में अजनबी गुलाब देखकर,
    मेरे दिल में कुछ चुभ रहा था काँटे जैसा !!
    Quote-6
    अक्सर बोल पड़ती हैं अधूरी तस्वीरें तेरी,
    आ अब तो कर दे मुकम्मल मुझे!!
    Quote-7
    देखा था चेहरा हमनें इक अधूरी तस्वीर में,
    कलम जो तभी उठाया होता
    तो आज तस्वीर और हम दोनों मुकम्मल होते!!
    Quote-8
    पल पल तरसती रही निगाहें मेरी,
    इक पल दीदार के उनके,
    थक कर चूर हो गई आँखें मेरी,
    वो कभी रूबरू हुए ही नहीं!!
    Quote-9
    आज मेरे मिलनें ना आने से नाराज है "वो पगली"
    जैसे सूखे खेतों में बादल आकर न बरसने पर किसान!
    Quote-10
    निकल पड़ा मैं हर सुबह
    मंजिल की राह में |
    दर दर भटकते ठोकर लगते
    मंजिल की राह में ||
    कहने को तो सब अपने से हैं
    रिश्तों की राह में |||
    कैसे करें भरोसा किस पर
    चेहरों की राह में |V
    इस दुनिया में बह गया मैं जैसे
    नदियों की राह में V
    मंजिल मिली नाम मिला
    मेहनत की राह में V|
    Quote-11
    उस आसमां में रहने वाले चाँद से खुबसूरत है मेरे धरती का चाँद,
    तभी तो हमें उसकी तलब मगरीब से नहीं दिनों -रात रहती है !!
    Quote-12
    अभी उमर ही कहाँ थी हमारी नौकरी और मोहब्बत करनें की,
    मजबूरी ने नौकरी और धड़कते दिल ने मोहब्बत करवा दी !!
    Quote-13
    बड़े मुद्दतों बाद उन्होंने हमसे बात की,
    ऐसा लगा जैसे दिल ने दिल से मुलाकात की!!
    Quote-14
    अरे "पगली" तेरा प्यार भी "इतवार" जैसा है,
    मानों लगता है की हफ्तों बाद मिल रहा है!!
    Quote-15
    कैसे रुठ जाऊँ मैं तुमसे इक छोटी बात पर,
    तूने ही तो "पगली" मुझे मनाकर मनाना सिखाया है!!
    Quote-16
    वो "पगली" हमें क्या खूब मशवरा देती है,
    ये इश्क़ मोहब्बत सब फ़रेब है!
    हमें कर रही है मना इश्क़ करने से,
    और हमसे ही मोहब्बत किये जा रही है!!
    Quote-17
    महकना उनकी फितरत थी,
    बहकना हमारा लाज़मी था!
    वो फैलाते गये हुस्न का जाल,
    और हम इश्क़ के समुन्दर में डूबते -फसते गये!!
    Quote-18
    उस "पगली" की मोहब्बत भी परछाई जैसी थी,
    सूरज ढलते ही वो भी शाझ सी हो गयी!!
    Quote-19
    रियायत सी हो गयी है मोहब्बत भी आजकल,
    जब तलक जिस्म को छू नहीं लेते,
    तब तक उसको मोहब्बत मानते ही नहीं !!
    Quote -20
    वो "पगली" मोहब्बत भी कुछ इस कदर पूछ -पूछ करती है,
    मानों जैसे डॉक्टर हाल मरिजो का पूछकर इलाज करते हैं...

    All Quotes are written by me (mÅhesh_b@bu✔️)

    जवाब देंहटाएं
  6. अमित हर्ष जी 🙏

    आपके द्वारा लिखी गई यह ग़ज़ल "सौदा हमारा कभी बाजार तक नहीं पहुंचा" मुझे बहुत अच्छी लगी और मैंने इसको कंपोज किया है अक्सर गाता भी रहता हूं इसके 2 शेयर मैं गा के आपको भेजूंगा बताइएगा कैसी लगी.. और यह भी बताइएगा कि क्या मैं इसको अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकता हूं अगर आपकी इजाजत हो तो...
    गुलशन पाल प्रवक्ता संगीत
    उच्चतर शिक्षा विभाग चंबा हिमाचल प्रदेश
    #gulshanpalchamba

    जवाब देंहटाएं
  7. https://youtu.be/yZdl5GnLqdQ

    sauda hamara kabhi.. #gulshanpalchamba

    जवाब देंहटाएं